बीमार दोस्त को ड्रिप के साथ बाइक पर घुमाने निकले युवक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

ग्वालियर में दोस्ती की मिसाल देखने को मिली जब कुछ युवकों ने अपने बीमार दोस्त को अस्पताल से सलाइन ड्रिप के साथ बाइक पर घुमाने ले गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसे जहां एक तरफ दोस्ती का प्रतीक बताया, वहीं दूसरी ओर इसे मेडिकल लापरवाही माना. प्रशासन ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.

0
17
Gwalior viral video
Gwalior viral video

Gwalior viral video 2025 : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला लेकिन दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ दोस्तों ने अपने एक बीमार साथी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए ऐसा काम कर दिखाया जो चर्चा का विषय बन गया है. युवक अस्पताल में भर्ती था और घूमने की इच्छा ज़ाहिर की, तो उसके दोस्त उसे सलाइन ड्रिप के साथ ही बाइक पर बिठाकर सैर पर ले गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
आपको बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में तीन युवक एक बाइक पर नजर आ रहे हैं. बीच में बैठा युवक मरीज है, जिसके हाथ में अब भी IV ड्रिप लगी हुई है. बाइक चला रहा युवक आगे ध्यान दे रहा है, जबकि तीसरा युवक पीछे बैठकर ड्रिप स्टैंड को हाथ में पकड़े हुए है. यह दृश्य नाका चंद्रवदनी इलाके का बताया जा रहा है, जो झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

शायद मरीज ऊब गया होगा और…
हालांकि, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी देने शुरू कर दी. कुछ लोग इसे दोस्ती का मजबूत उदाहरण मान रहे है, तो वहीं कई लोग इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकर माना है. एक ओर जहां लोगों ने इन दोस्तों की भावना की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर मेडिकल सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर चिंता भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, “शायद मरीज ऊब गया होगा और उसने बाहर जाने की जिद की होगी, ऐसे में इसमें गलत क्या है?” जबकि दूसरे ने कहा, “मजाक अपनी जगह है, लेकिन यह स्टंट मरीज की जान के लिए भी खतरनाक हो सकता है.”

प्रशासन ने लिया संज्ञान, जांच में जुटी पुलिस
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. यह तय किया जा रहा है कि इस घटना में किन नियमों का उल्लंघन हुआ और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए.

दोस्ती या लापरवाही? बहस जारी
यह घटना सोशल मीडिया पर दो ध्रुवों में बंट चुकी है – एक तरफ लोग इसे “सच्ची दोस्ती” का प्रतीक मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे मेडिकल लापरवाही और खतरनाक स्टंट करार दे रहे हैं. जो भी हो, इतना तय है कि इस वीडियो ने दोस्ती की गहराई और सामाजिक जिम्मेदारी, दोनों पर सोचने को मजबूर कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here