Blinkit delivery agent in Thar: ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट अपने तेज डिलीवरी सर्विस के लिए जाना जाता है. आमतौर पर कंपनी के डिलीवरी एजेंट्स साइकिल, मोटरबाइक या इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल करते हैं और ग्राहकों तक 10 मिनट के अंदर सामान पहुंचा देते हैं. लेकिन, हाल ही में एक अनोखा मामला सामने आया जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ब्लैक महिंद्रा थार से ब्लिंकिट का डिलीवरी एजेंट ऑर्डर पहुंचाते हुए दिखाई दे रहा है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @divyagroovezz ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा– क्या यह सच है? ब्लिंकिट THAR के माध्यम से डिलीवरी कर रहा है… @letsblinkit क्या आप सच में अपने डिलीवरी बॉयज को इतना भुगतान कर रहे हैं?? या @mahindrathar आप आजकल THAR को बहुत सस्ते दामों में दे रहे हैं??
वीडियो में एक शख्स कहते हुए सुना जा सकता है– भाई, ये भाई थार से ब्लिंकिट से डिलीवरी करने आए हैं, सच में भाई देख रहे हो. अब तक इस वीडियो को करीब 11,000 लाइक्स मिल चुके हैं.
इंटरनेट पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स का सिलसिला भी शुरू हो गया. इंस्टाग्राम यूजर @rishab_r.r.s ने लिखा – आज मैंने ज़ेप्टो से एक ही बाइक पर तीन लड़कों का ऑर्डर दिया, जैसे हम अपने दोस्त के साथ जाते हैं, तू फ्री है चल तू भी साथ. वहीं @ashrajahuja ने अनुमान लगाया कि यह डिलीवरी एजेंट शायद उसी ब्लिंकिट स्टोर का मालिक हो सकता है. उन्होंने लिखा- यह उक्त शाखा (ब्लिंकिट फ्रैंचाइज़ प्रोग्राम) का मालिक होना चाहिए, जिसे आपके स्थान के पास जाना था/राइडर्स की बाइक में कुछ समस्या थी आदि. एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा – जब आप ईएमआई का भुगतान नहीं कर सकते.
ये पहला मौका है जब ब्लिंकिट डिलीवरी इतनी अनोखी वजह से चर्चा में आई है. लोग इसे मनोरंजन और विलासिता से जोड़कर देख रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स इसे स्टोर मालिक की मजबूरी मान रहे हैं, वहीं कई इसे महज मजाक या टाइमपास बता रहे हैं.
















