Whatsapp पर सरकारी कर्मचारी को मिला शादी का निमंत्रण, क्लिक करते ही गायब हो गए 2 लाख

महाराष्ट्र के हिंगोली में एक सरकारी कर्मचारी को नकली डिजिटल शादी के निमंत्रण के जरिए साइबर फ्रॉड का शिकार बनाकर लगभग 2 लाख रुपये की चोरी हुई. व्हाट्सएप पर भेजी गई फाइल में छुपा वायरस उसके फोन को हैक कर गया. वहीं, ठाणे पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें नौकरी चाहने वालों के बैंक खाते और सिम कार्ड का गलत उपयोग किया जा रहा था.

0
33
WhatsApp cyber scam
WhatsApp cyber scam

Fake Digital Wedding Invitation Maharashtra : महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक सरकारी कर्मचारी को साइबर फ्रॉड का शिकार होना पड़ा, जिसमें उसने लगभग 2 लाख रुपये गंवा दिए. यह धोखाधड़ी एक नकली डिजिटल शादी के निमंत्रण के जरिए हुई, जो उसे व्हाट्सएप पर भेजा गया था. आइए जानते है इस खबर को विस्तार से… 

नकली शादी का कार्ड था जाल
आपको बता दें कि पीड़ित को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला जिसमें एक शादी के लिए निमंत्रण था. संदेश में लिखा था, “शादी में जरूर आएं. 30/08/2025. प्यार ही खुशी का दरवाजा खोलने वाली चाबी है.” इसके साथ एक PDF फाइल जैसी दिखने वाली फाइल भी थी, लेकिन असल में यह एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन पैकेज (APK) फाइल थी जो फोन हैक करने के लिए बनाई गई थी. जब पीड़ित ने उस फाइल को खोला, तो साइबर अपराधियों को उसके फोन तक पहुंच मिली और वे उसके व्यक्तिगत डेटा चुरा सके. इसके बाद लगभग 1.9 लाख रुपये की चोरी हो गई.

मामला दर्ज, पुलिस की जांच जारी
इस घटना के बाद हिंगोली पुलिस स्टेशन और साइबर सेल में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में लगी है.

ठाणे में साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश
एक अलग मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे में एक साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गोवा से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो नौकरी चाहने वालों को धोखा देकर उनके बैंक अकाउंट और सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहे थे.

नौकरी के बहाने बैंक खाते का दुरुपयोग
पुलिस के अनुसार, आरोपी लोग नौकरी का झांसा देकर पीड़ित से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड लेकर उनका दुरुपयोग करते थे. ये कार्ड गोवा भेजे जाते थे जहां उनका इस्तेमाल साइबर अपराधों के लिए किया जाता था.

पीड़ितों की संख्या 80 से ज्यादा
यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब एक नौकरी चाहने वाले ने अपने बैंक खाते की जांच की और पाया कि उसके खाते से गैरकानूनी लेनदेन हो रहे थे. पुलिस ने बताया कि लगभग 80 से अधिक लोग इस तरह के फ्रॉड का शिकार हुए हैं.

साइबर सुरक्षा और सतर्कता जरूरी
यह घटनाएं साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्णता को दर्शाती हैं. ऐसे धोखों से बचने के लिए लोगों को अनजान नंबरों से आए संदेशों और फाइलों को सावधानी से खोलना चाहिए और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here