Ram Gopal Varma Dog Lovers : फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा, जो अपने विवादित बयानों और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर दिए गए हालिया फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. कोर्ट ने 11 अगस्त को आदेश दिया था कि सभी आवारा कुत्तों को आठ हफ्तों के भीतर सड़कों से हटाकर शेल्टर होम्स में भेजा जाए.
डॉग लवर्स पर सीधा सवाल
राम गोपाल वर्मा ने इस फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए. उन्होंने कुत्ता प्रेमियों (Dog Lovers) पर तंज कसते हुए पूछा कि जब एक चार साल की बच्ची को दिनदहाड़े एक आवारा कुत्ते ने बेरहमी से मार डाला था, तब ये लोग कहां थे? उन्होंने लिखा कि हर साल हजारों लोग आवारा कुत्तों के हमले का शिकार होते हैं, लेकिन उस समय इन पशु प्रेमियों की आवाज़ क्यों नहीं उठती? क्या दया सिर्फ उन्हीं के लिए होती है, जिनकी पूंछ हिलती है?
इंसानों की तुलना कुत्तों से?
राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट में लिखा कि “कुत्ता वफादार इसलिए होता है क्योंकि वो बेवफाई करना जानता ही नहीं.” उन्होंने कट्टर डॉग लवर्स से सवाल किया कि जब आप कहते हैं कि ‘कुत्ते इंसानों से बेहतर हैं’, तो असल में यह आपके आस-पास के इंसानों पर एक तीखा कमेंट है, न कि कुत्तों की अच्छाई पर.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है?
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर यह फैसला उस समय दिया जब इनसे जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं. कोर्ट ने कहा कि इन्हें सड़कों से हटाकर शेल्टर होम्स में शिफ्ट किया जाए ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इस फैसले से एक ओर जहां राहत महसूस की जा रही है, वहीं पशु प्रेमियों के बीच नाराजगी भी देखी जा रही है.
राम गोपाल वर्मा के बयान ने इस संवेदनशील मुद्दे पर बहस को और तेज कर दिया है. जहां कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे असंवेदनशील बता रहे हैं. यह साफ है कि आवारा कुत्तों और आम लोगों की सुरक्षा दोनों ही मुद्दे अब राष्ट्रीय चर्चा में आ चुके हैं.