World Photography Day 2025: हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है. यह दिन उन तमाम फोटोग्राफर्स को समर्पित होता है, जो जीवन के खास लम्हों को अपने कैमरे में कैद करके उन्हें यादगार बना देते हैं. आज के दौर में फोटोग्राफी केवल एक शौक नहीं, बल्कि खुद को अभिव्यक्त करने और खूबसूरत पलों को सहेजने का एक शानदार माध्यम बन चुकी है.
इस खास मौके पर कई लोग नई जगहों पर जाकर वहां की सुंदरता को कैमरे में कैद करना पसंद करते हैं. अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां की यात्रा एक यादगार अनुभव बन सकती है. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन लोकेशंस जो आपके फोटोग्राफिक लेंस को कर देंगी मंत्रमुग्ध.
1. लद्दाख
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर लद्दाख हर ट्रैवलर और फोटोग्राफर की विशलिस्ट में जरूर होता है. यहां की शांत झीलें, ऊंचे पहाड़, बहती नदियां और साफ नीला आसमान, ये सब मिलकर एक परफेक्ट फोटो फ्रेम तैयार करते हैं. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं.
2. वैली ऑफ फ्लावर्स, उत्तराखंड
अगर आप रंगों से भरपूर और जीवंत तस्वीरें लेना चाहते हैं, तो वैली ऑफ फ्लावर्स आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. फूलों की रंग-बिरंगी घाटी, हरे-भरे पहाड़ और साफ हवा, ये सब मिलकर आपके कैमरे को शानदार क्लिक्स देने वाले हैं. साथ ही, ट्रेकिंग का अनुभव इसे और खास बना देता है.
3. लोनावला
मुंबई और पुणे के पास स्थित लोनावला एक लोकप्रिय वीकेंड गेटवे है. मानसून में यह जगह हरियाली से ढक जाती है और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट बन जाती है. यहां का सनराइज और घाटियों का नज़ारा आपकी फोटो गैलरी को जरूर सजाएगा.
4. कोडाइकनाल, तमिलनाडु
वेस्टर्न घाट की गोद में बसा कोडाइकनाल उन लोगों के लिए आदर्श है, जो प्रकृति को कैमरे में कैद करना पसंद करते हैं. झीलें, वॉटरफॉल्स और हरी-भरी घाटियां यहां का आकर्षण हैं. ये जगह कपल्स और ट्रैवलर्स दोनों के लिए एक बेहतरीन अनुभव देती है.
5. कश्मीर
“धरती का स्वर्ग” कहलाने वाला कश्मीर फोटोग्राफी लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं. बर्फ से ढके पहाड़, शांत झीलें, फूलों से भरी घाटियां, हर एंगल पर यहां आपको एक परफेक्ट शॉट मिलेगा.