राजद में फूट, मुंगेर जिलाध्यक्ष और प्रधान महासचिव ने दिया इस्तीफा

0
97
तेजस्वी
तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहा है राजनीतिक हलचल भी तेज़ होती जा रही है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मुंगेर जिले में एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा और प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने इस्तीफा पत्र प्रदेश अध्यक्ष को भेजकर अपने फैसले की जानकारी दी है.

राजद में घटते प्रभाव से आहत थे नेता  

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि दोनों नेता राजद में अपने घटते प्रभाव से आहत थे और पार्टी नेतृत्व से काफी समय से असंतुष्ट चल रहे थे. उन्हें लग रहा था कि पार्टी के भीतर उनकी बात को महत्व नहीं दिया जा रहा और एक वरिष्ठ पदाधिकारी के रूप में उन्हें अपेक्षित सम्मान नहीं मिल रहा है.

राजद ने हाल के वर्षों में अपनी छवि को एक समुदाय की पार्टी के रूप में सीमित होने से बचाने के लिए मुंगेर में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया था. पहले बरियारपुर प्रखंड के देवकीनंदन सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं, इस बार यह जिम्मेदारी सदर प्रखंड निवासी त्रिलोकी नारायण शर्मा को मिली. इसके बावजूद, हालिया घटनाक्रम से साफ है कि ये प्रयास पार्टी के भीतर असंतोष को शांत करने में सफल नहीं रहे.

क्यों बढ़ी नाराजगी? 

बताया जा रहा है कि आगामी 21 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुंगेर में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत एक बड़ी सभा करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में त्रिलोकी नारायण शर्मा और संतोष यादव को उचित भूमिका नहीं दी गई, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई.

प्रधान महासचिव का आरोप 

प्रधान महासचिव संतोष यादव ने आरोप लगाया कि मुंगेर में राजद अब “एक परिवार की पार्टी” बनकर रह गई है. वहीं, जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने इस मुद्दे पर फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए रखी है.

राजद के लिए यह इस्तीफा एक चुनौती है, खासकर तब जब चुनाव नजदीक हैं और संगठन को ज़मीन पर मज़बूत नेतृत्व की सख्त ज़रूरत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here