RPSC 2nd Grade Teacher 2025: राजस्थान में सीनियर टीचर बनने का मौका, RPSC भर्ती प्रक्रिया कल से शुरू

पेपर 2 में संबंधित विषय का सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन स्तर का ज्ञान तथा टीचिंग मैथड शामिल होगा. इसमें 150 प्रश्न होंगे, समय सीमा 2 घंटे 30 मिनट और कुल अंक 300 होंगे.

0
61
RPSC 2nd Grade Teacher 2025
RPSC 2nd Grade Teacher 2025

RPSC 2nd Grade Teacher 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए 2nd ग्रेड सीनियर टीचर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत 10 विषयों में कुल 6500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 19 अगस्त 2025 से 17 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर पूरी होगी.

यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है, जो राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता, आयु सीमा, फीस, और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी होना जरूरी है, ताकि वे बिना किसी गलती के आवेदन कर सकें और परीक्षा की तैयारी सही तरीके से कर सकें.

आवेदन प्रक्रिया और तारीखें

RPSC 2nd ग्रेड सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन 19 अगस्त से शुरू होंगे और 17 सितंबर 2025 को समाप्त होंगे. उम्मीदवारों को समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना होगा, क्योंकि आखिरी दिनों में वेबसाइट पर अधिक लोड के कारण दिक्कतें आ सकती हैं. आवेदन केवल RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मान्य होंगे.

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. सामान्य, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. वहीं आरक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सहरिया आदिम जनजाति और दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे.

पेपर 1 में राजस्थान की भूगोल, इतिहास, संस्कृति, करंट अफेयर्स, भारत और विश्व का सामान्य ज्ञान तथा शैक्षिक मनोविज्ञान से संबंधित 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें 2 घंटे में हल करना होगा. कुल अंक 200 होंगे.

पेपर 2 में संबंधित विषय का सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन स्तर का ज्ञान तथा टीचिंग मैथड शामिल होगा. इसमें 150 प्रश्न होंगे, समय सीमा 2 घंटे 30 मिनट और कुल अंक 300 होंगे.

तैयारी के टिप्स

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ध्यान से समझें. राजस्थान के इतिहास और संस्कृति पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि पेपर 1 में इसका महत्वपूर्ण योगदान है. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें और समय प्रबंधन का अभ्यास करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here