आज भी दिल्ली से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हुई रद्द

0
36
Over 100 IndiGo flights cancelled on Sunday
Over 100 IndiGo flights cancelled on Sunday

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. नए नियमों के कारण क्रू की कमी से उड़ानें रद्द हो रही हैं, जिससे लाखों यात्री परेशान हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को 150 से ज्यादा इंडिगो फ्लाइट्स कैंसल हो गईं. डीजीसीए ने कंपनी के सीईओ और सीओओ को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है.

लगातार छठे दिन उड़ानें रद्द

पिछले छह दिनों से देशभर में इंडिगो की हजारों उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. दिल्ली में शनिवार को 86 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि रविवार को यह संख्या बढ़कर 150 के पार पहुंच गई. मुंबई में 109 और बेंगलुरु में 124 फ्लाइट्स कैंसल की गईं. यात्री लंबी कतारों में खड़े रहकर थक चुके हैं. कई जगहों पर बैगेज गुम होने की शिकायतें भी आई हैं. इंडिगो ने कहा कि वह 10 दिसंबर तक नेटवर्क को स्थिर करने की कोशिश कर रही है.

नए FDTL नियमों ने बढ़ाई मुश्किलें

यह संकट जुलाई 2025 से लागू हुए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) नियमों की वजह से है. इनमें पायलटों को ज्यादा आराम का समय और रात की उड़ानों पर पाबंदी लगाई गई है. इंडिगो ने पर्याप्त क्रू की भर्ती नहीं की, जिससे कमी हो गई. बता दें, नवंबर में ही 1,232 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें 755 क्रू शॉर्टेज से जुड़ी थीं. सरकार ने शुक्रवार को इन नियमों में अस्थायी छूट दी, लेकिन समस्या बनी हुई है.

DGCA का सख्त नोटिस

डीजीसीए ने शनिवार को सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ इसिद्रो पोरक्वेरस को शो-कॉज नोटिस भेजा. नोटिस में कहा गया कि योजना, निगरानी और संसाधन प्रबंधन में बड़ी चूक हुई है. यात्रियों को सुविधा न दे पाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. एक चार सदस्यीय कमिटी भी गठित की गई है, जो संकट के कारणों की जांच करेगी. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की.

रेलवे ने चलाई 89 स्पेशल ट्रेनें

सरकार ने किराया कैप लगाया है. 500 किमी तक की उड़ान का किराया 7,500 रुपये से ज्यादा नहीं होगा. रेलवे ने 89 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इंडिगो ने माफी मांगी और कहा कि 95% नेटवर्क बहाल हो चुका है. फिर भी, यात्री सतर्क रहें और वैकल्पिक विकल्प देखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here