आईसीयू से बाहर आए श्रेयस अय्यर, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट

0
9

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर ताजा जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अय्यर की स्थिति अब स्थिर है और वे सिडनी के अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं.

कैसे लगी श्रेयस अय्यर को चोट?

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास मैच के दौरान श्रेयस अय्यर को गंभीर चोट लगी. वे एलेक्स कैरी का कैच लेने के लिए बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में दौड़े और शानदार कैच पकड़ा, लेकिन उसी दौरान वे जमीन पर बुरी तरह अपनी पसलियों के बल गिर गए. गिरने के बाद वे तुरंत उठ नहीं पाए, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर ले जाकर अस्पताल पहुंचाया.

प्रारंभिक जांच में लगा कि अय्यर की पसलियों में चोट लगी है, लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें तिल्ली (Spleen) में गंभीर चोट आई है. यही कारण था कि उन्हें तुरंत आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया ताकि डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रख सकें.

सूर्यकुमार यादव ने दी हेल्थ अपडेट

मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब मुझे श्रेयस की चोट के बारे में पता चला, तो मैंने तुरंत उन्हें फोन किया. हालांकि, पहले दिन वे बात नहीं कर सके क्योंकि फोन उनके पास नहीं था. बाद में टीम के फिजियो ने बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है. अब मैं पिछले दो दिनों से उनसे बातचीत कर रहा हूं और वे टेक्स्ट का जवाब दे रहे हैं, जिसका मतलब है कि वे खतरे से बाहर हैं.

सूर्या ने आगे कहा कि अय्यर को कुछ और दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है.

क्या है तिल्ली की चोट?

तिल्ली शरीर के बाईं ओर पसलियों के नीचे स्थित एक मुलायम अंग है, जो संक्रमण से बचाव और पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं को हटाने का काम करती है. इसमें खून की बहुत सी नसें होती हैं, इसलिए इस पर चोट लगना कभी-कभी जीवन के लिए खतरा बन सकता है.

हल्की चोटों में सिर्फ खरोंच या सूजन होती है, जो अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन गंभीर चोट की स्थिति में आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) हो सकता है, जिसके लिए सर्जरी तक करनी पड़ सकती है.

श्रेयस अय्यर को ICU में क्यों रखा गया?

बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस को ICU में इसलिए रखा गया ताकि डॉक्टर पहले 48 घंटे तक उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रख सकें. इस दौरान यह देखा जाता है कि क्या कोई नया रक्तस्राव हो रहा है या नहीं. अगर मरीज की हालत स्थिर रहती है, तो उसे धीरे-धीरे सामान्य खाने-पीने और चलने-फिरने की अनुमति दी जाती है.

अक्सर ऐसे मामलों में खिलाड़ी को कम से कम एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना पड़ता है, ताकि डॉक्टर यह सुनिश्चित कर सकें कि चोट दोबारा न उभर आए.

कितना समय लगेगा पूरी तरह ठीक होने में?

डॉक्टरों के अनुसार, तिल्ली की चोट से पूरी तरह ठीक होने में 6 से 12 हफ्ते लग सकते हैं. इस अवधि में खिलाड़ी को किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधि या ट्रेनिंग से दूर रहना होता है, क्योंकि मामूली झटका भी दोबारा खून बहने का कारण बन सकता है. इसका मतलब है कि श्रेयस अय्यर करीब तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. पूरी तरह फिट होने के बाद ही वे टीम में वापसी करेंगे.

टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ीं

अय्यर की चोट से भारतीय टीम की मिडल ऑर्डर को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम सभी खिलाड़ियों का मनोबल बनाए रखने पर ध्यान दे रही है और अय्यर की जल्दी रिकवरी की उम्मीद कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here