सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. इन वीडियो में कुछ न कुछ ऐसा होते हुए दिख जाता है जो वाकई हैरान कर देने वाला होता है. इस बार भी सोशल मीडिया से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसको देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे. यह वीडियो अमृत भारत एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक कर्मचारी गंदे और झूठे डिस्पोजल को धोता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस वायरल वीडियो में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि एक यात्री ने जब पेंट्री के कर्मचारी से इस बारे में पूछा कि- आप यह क्या कर रहे हों तो उसने साफ तौर पर कहा कि ये डिस्पोजल आधे दाम में हम वापस दे देते हैं. इसलिए इनको धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जैसे ही कर्मचारी को इस बात की भनक लगी की उसका वीडियो बनाया जा रहा है तो उसने यात्री से विरोध करना शुरू कर दिया और वीडियो न बनाने की धमकी भी दी.
झूठे डिस्पोजल धोने का वीडियो आया सामने
बता दें कि अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं और आंख बंद करके ट्रेन का खाना खाते हैं तो इस वीडियो को देखकर आपका भी खून खौल उठेगा. इस वीडियो में आपकतो साफ दिख जाएगा कि किस तरह से आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस वीडियो को रवि नाम के एक यात्री ने बनाया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने रेलवे के खानपान व्यवस्था की भी पोल खोल दी है. इस वीडियो में सतना के रवि द्विवेदी नामक यात्री ने बताया कि वह शहडोल में नौकरी करते हैं और कटनी से सतना के लिए जनरल टिकट लेकर अमृत भारत एक्सप्रेस में सवार हुए थे. वह रेलवे की पैंट्री में रिजर्वेशन न होने की वजह से खड़े हुए थे. लेकिन इसी दौरान उन्हें वहां पर पैंट्री में काम करता हुआ एक कर्मचारी डस्टबिन में फेंके हुए झूठे डिस्पोजल प्लेट और बॉक्स को बाहर निकालता और उन्हें धोता हुआ दिखाई दिया. इस बात से यह पता चलता है कि उन डिस्पोजल्स को दोबारा से यात्रियों के खाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
कर्मचारी ने दी वीडियो न बनाने की धमकी
बता दें कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इन झूठे डिस्पोजल्स में यात्रियों को दोबारा से काना परोसा जाने की तैयारी चल रही है. जब पेंट्री के कर्मचारी से यात्रा कर रहे रवि ने पूछा तो उसने कहा कि-आधे दाम में ये डिस्पोजल आसानी से वापस हो जाते हैं. इसलिए इनको धोकर दोबारा से इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जैसे ही उसे वीडियो का एहसास हुआ तो उसने वीडियो बनाने को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया और रवि को धमकी भी की वह तुरंत वीडियो बनाना बंद कर दें.
रेल मंत्री तक पहुंची यात्री की गुहार
इस वीडियो को रवि द्विवेदी ने तुरंत ही अपने समाससेवी मित्र पकंज शुक्ला को भेजा और उन्होंने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. पकंज ने वीडियो को पोस्ट करते हुए रेल मंत्रालय को भी टैग किया. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो रेलवे मंत्री की तरफ से पंकज को फोन आया और उन्होंने इस मामले को लेकर पूरी जानकारी मांगी. इतना ही नहीं पंकज ने यह भी बताया कि उनके मित्र रवि को भी पैंट्री के ठेकेदार का फोन आया था और उसने शिकायत वापल लेने के लिए 25,000 देने की भी बात कही थी, लेकिन रवि ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. अब देखना यह है कि इस मामले को लेकर रेलवे प्रशासन क्या एक्शन लेता है.















