Aam Aadmi Party candidates : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने सबसे पहले अपनी सक्रियता दिखाते हुए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. यह सूची पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने पटना के एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सार्वजनिक की.
सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी AAP
प्रेस वार्ता में पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में सफल “केजरीवाल मॉडल” को बिहार में भी लागू करने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरा जाएगा. पार्टी की रणनीति बिहार के जमीनी मुद्दों बेरोजगारी, पलायन और महंगाई को चुनाव में प्रमुखता से उठाने की है.
NDA और महागठबंधन की रणनीति अभी अधूरी
जहां एक ओर आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली पहली पार्टी बन गई है, वहीं बिहार के दो प्रमुख राजनीतिक गठबंधन एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर निर्णय नहीं ले सके हैं. महागठबंधन की ओर से मुकेश सहनी ने कहा कि सबकुछ तय हो चुका है, केवल औपचारिक घोषणा बाकी है.
सीट बंटवारे को लेकर कोई तिथि घोषित नहीं
उधर, एनडीए में भी लगातार बैठकों का दौर जारी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इन दिनों पटना में ही डेरा जमाए हुए हैं और उन्होंने ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी से बैठकें की हैं. हालांकि सीट बंटवारे को लेकर कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर तस्वीर साफ हो जाएगी.
इन उम्मीदवारों को दिया गया है टिकट
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में जिन 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, वे विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखते हैं और अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. सूची में शामिल उम्मीदवार इस प्रकार हैं:
• डॉ. मीरा सिंह — बेगूसराय (बेगूसराय)
• योगी चौपाल — कुशेश्वरस्थान (दरभंगा)
• अमित कुमार सिंह — तरैया (सारण)
• भानु भारतीय — कसबा (पूर्णिया)
• शुभदा यादव — बेनीपट्टी (मधुबनी)
• अरुण कुमार रजक — फुलवारीशरीफ (पटना)
• डॉ. पंकज कुमार — बांकीपुर (पटना)
• अशरफ आलम — किशनगंज (किशनगंज)
• अखिलेश नारायण ठाकुर — परिहार (सीतामढ़ी)
• अशोक कुमार सिंह — गोविंदगंज (मोतिहारी)
• पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह — बक्सर (बक्सर)
बिहार के राजनीति में रख रही कदम आप
आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति को सबसे पहले जमीन पर उतारते हुए साफ संदेश दिया है कि वह बिहार की राजनीति में अब पूरी गंभीरता से कदम रख रही है. जहां अन्य गठबंधन अभी भी सीटों के गणित में उलझे हैं, वहीं आप ने अपने उम्मीदवार तय कर राजनीतिक बहस की दिशा बदल दी है. अब देखना यह होगा कि क्या “केजरीवाल मॉडल” बिहार के मतदाताओं को आकर्षित कर पाएगा या पारंपरिक दलों के बीच यह प्रयास कहीं खो जाएगा.