IndW vs PakW: टीम इंडिया के साथ टॉस में हुई बेईमानी, रेफरी ने किया बड़ा ब्लंडर

0
15

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मुकाबले हमेशा रोमांच और तनाव से भरे होते हैं. चाहे पुरुषों का एशिया कप हो या महिला वर्ल्ड कप, दोनों देशों की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, विवाद किसी न किसी रूप में उभर ही आता है. ऐसा ही नजारा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भी देखने को मिला. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार, 5 अक्टूबर को खेले गए मैच में टॉस को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जिसने खेल के माहौल को और भी गर्मा दिया.

हाथ मिलाने से इंकार

मैच से पहले ही इस बात पर चर्चा थी कि क्या भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना टॉस के दौरान हाथ मिलाएंगी. पुरुष एशिया कप के मुकाबलों में भी कप्तानों के बीच यह शीत युद्ध देखने को मिला था. इस मैच में भी वैसा ही हुआ, न हाथ मिलाया गया, न ही एक-दूसरे की ओर नजर डाली गई. माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था और टॉस ने उसमें और आग लगा दी.

टॉस पर विवाद 

टॉस के दौरान जो हुआ, उसने विवाद को जन्म दे दिया. हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला.पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने कॉल किया टेल्स. लेकिन उसी वक्त खड़े मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज ने कहा कि सना ने हेड्स बोला है. जैसे ही सिक्का जमीन पर गिरा, नतीजा हेड्स आया. रेफरी ने पाकिस्तान को टॉस का विजेता घोषित कर दिया. यहां बड़ा सवाल यही था कि अगर सना ने टेल्स कहा था, तो टॉस भारत का होना चाहिए था. लेकिन रेफरी की घोषणा के बाद स्थिति पलट गई और पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया.

पाक कप्तान की चुप्पी

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे हैरान करने वाली बात थी पाकिस्तानी कप्तान की चुप्पी. उन्हें पता था कि उन्होंने टेल्स कहा था, फिर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा. अगर वह ईमानदारी दिखातीं और रेफरी को सही जानकारी देतीं तो टॉस भारत के पक्ष में जा सकता था. लेकिन उन्होंने चुपचाप फैसला स्वीकार किया और पाकिस्तान को टॉस जीतने का लाभ मिल गया.

मैच रेफरी और प्रेजेंटर की चूक

इस गलती में केवल पाकिस्तानी कप्तान ही नहीं, बल्कि टॉस के दौरान मौजूद मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज, टॉस प्रेजेंटर मेल जोन्स और यहां तक कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की भी भूमिका सवालों के घेरे में है. हरमनप्रीत शायद उस समय हुई गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दे पाईं, लेकिन रेफरी और प्रेजेंटर की चूक ने स्थिति को और विवादित बना दिया.

पुराने विवादों की याद

भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में इस तरह के विवाद पहले भी कई बार देखने को मिले हैं. हाल ही में पुरुषों के एशिया कप 2025 में भी तीन मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच किसी न किसी तरह का बवाल हुआ था. अब महिला वर्ल्ड कप में भी टॉस विवाद ने यह साफ कर दिया है कि इन मुकाबलों में न केवल खेल, बल्कि मैदान से बाहर की घटनाएं भी सुर्खियां बटोरती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here