भारत की बेटियों ने लहराया जीत का परचम, PAK को 88 रनों से बुरी तरह हराया…12वीं बार चटाई धूल

IND vs PAK WC Match: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर वनडे में अपने अजेय रिकॉर्ड को 12-0 तक पहुंचा दिया. कोलंबो में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 247 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई. हरलीन देओल और रिचा घोष की उपयोगी पारियों और सटीक गेंदबाज़ी से भारत ने बड़ी जीत दर्ज की.

0
13
IND vs PAK WC Match
IND vs PAK WC Match

IND vs PAK WC Match: टीम इंडिया ने लहराया जीत का परचम, PAK को 88 रनों से बुरी तरह हराया…12वीं बार चटाई धूलमहिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने एक बार फिर अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर दबदबा बनाते हुए 88 रनों की शानदार जीत दर्ज की है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 159 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना 12-0 का अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है.

धीमी शुरुआत, लेकिन रिचा घोष की पारी ने बढ़ाया स्कोर
भारतीय पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, क्योंकि कोलंबो की पिच धीमी थी और गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी. हालांकि, हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की. उनके अलावा जेमिमा रोड्रीगेज़ ने 32 और प्रतिका रावल ने 31 रनों का योगदान दिया. जब पारी लड़खड़ाती दिख रही थी, तब रिचा घोष ने अंत के ओवरों में आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर 35 रन जड़े और भारत को 247 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया.

पाकिस्तान की खराब शुरुआत और तेज गिरावट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 20 रन तक पहुंचने से पहले ही उनके दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे. मुनीबा अली का रन आउट काफी चर्चा में रहा, क्योंकि थर्ड अंपायर ने दो बार रिप्ले देखने के बाद उन्हें आउट करार दिया. पाकिस्तान की रन गति पहले 20 ओवरों में 3 रन प्रति ओवर से भी कम रही, जिससे भारत का दबाव साफ दिख रहा था.

सिदरा अमीन की कोशिश नाकाम, भारत की आसान जीत
हालांकि एक समय पर सिदरा अमीन और नतालिया परवेज़ ने मिलकर 69 रनों की साझेदारी कर मैच में जान फूंकी, लेकिन नतालिया के आउट होते ही पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी बिखर गई. कप्तान फातिमा सना सिर्फ 2 रन बना सकीं और टीम ने अपने अंतिम पांच विकेट महज 16 रनों के अंदर गंवा दिए. सिदरा अमीन ने 81 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह भी पाकिस्तान को हार से नहीं बचा सकीं.

वनडे में पाकिस्तान पर 12वीं जीत, टीम इंडिया का दबदबा कायम
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच यह 12वां वनडे मुकाबला था, और हर बार भारतीय टीम ने ही जीत हासिल की है. 2005 में दोनों के बीच पहला वनडे खेला गया था और तब से अब तक भारत ने लगातार जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को कायम रखा है. यह आंकड़ा महिला क्रिकेट में भारत की स्थिरता और मानसिक मज़बूती को दर्शाता है.

इस जीत से भारत न सिर्फ वर्ल्ड कप के अगले दौर की ओर मज़बूती से बढ़ा है, बल्कि उसने एक बार फिर यह भी साबित किया है कि बड़े मैचों में उसका प्रदर्शन हमेशा श्रेष्ठ रहता है. पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम ने सिर्फ अंक तालिका में बढ़त नहीं बनाई, बल्कि एक बार फिर करोड़ों प्रशंसकों का दिल भी जीत लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here