26/11 हमले के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई से क्यों पीछे हटी थी भारत सरकार? चिदंबरम ने किया बड़ा खुलासा

P Chidambaram 26/11 Statement : पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने खुलासा किया कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार था, लेकिन अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते यूपीए सरकार ने सैन्य प्रतिक्रिया नहीं दी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कार्रवाई पर चर्चा की थी, पर विदेश मंत्रालय की सलाह पर संयम बरता गया. भाजपा ने कांग्रेस पर राष्ट्रहित के खिलाफ निर्णय लेने का आरोप लगाया है.

0
19
P Chidambaram 26/11 Statement
P Chidambaram 26/11 Statement

P Chidambaram 26/11 Statement : पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई न करने के पीछे की वजहों पर खुलकर बात की है. चिदंबरम ने बताया कि उस समय भारत पूरी तरह से जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते तत्कालीन यूपीए सरकार ने संयम बरतने का निर्णय लिया.

सैन्य कार्यवाई करने से अमेरिका ने रोका 
चिदंबरम के अनुसार, जब वह गृह मंत्री बने थे, तभी अमेरिका की तत्कालीन विदेश मंत्री कॉनडोलीजा राइस भारत आईं और उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चिदंबरम से अनुरोध किया कि भारत किसी भी तरह की सैन्य प्रतिक्रिया से बचे. चिदंबरम ने बताया, “मैंने साफ कहा कि यह फैसला सरकार लेगी, लेकिन मेरे मन में प्रतिशोध का विचार जरूर आया था.”

PM मनमोहन सिंह ने की थी कार्रवाई की चर्चा
चिदंबरम ने यह भी कहा कि जब मुंबई में हमला चल रहा था, उसी समय तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिशोध पर चर्चा की थी. हालांकि, बाद में विदेश मंत्रालय और वरिष्ठ राजनयिकों की सलाह पर सरकार ने शारीरिक (military) प्रतिक्रिया न देने का निर्णय लिया. यह फैसला कूटनीतिक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन को ध्यान में रखते हुए लिया गया था.

चार दिन तक चला था भयावह हमला
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकियों ने मुंबई में समन्वित हमले किए थे, जिसमें कम से कम 160 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे. ताज होटल, ओबेरॉय, नरीमन हाउस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जैसी जगहों को निशाना बनाया गया था. यह हमला भारत के इतिहास में सबसे भयावह आतंकवादी घटनाओं में से एक माना जाता है.

बीजेपी ने किया कांग्रेस पर तीखा हमला
चिदंबरम के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “17 साल बाद चिदंबरम वही बात कह रहे हैं, जो देश पहले से जानता था — 26/11 के बाद सरकार ने विदेशी दबाव में आकर कोई कदम नहीं उठाया. अब यह कहना ‘बहुत देर, बहुत कम’ जैसा है.”

“कांग्रेस है प्रोपाकिस्तानी”… बीजेपी प्रवक्ता 
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने चिदंबरम के बयान को लेकर गांधी परिवार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह अब साफ है कि सोनिया गांधी नहीं चाहती थीं कि भारत 26/11 के बाद पाकिस्तान पर हमला करे. बाटला हाउस, ऑपरेशन तिलक, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मामलों में भी कांग्रेस का रुख देशविरोधी रहा है.”

राजनीतिक बहस फिर तेज
चिदंबरम के इस बयान ने एक बार फिर से 26/11 की घटनाओं और उसके बाद की सरकार की रणनीति को लेकर बहस छेड़ दी है. जहां कांग्रेस इसे संतुलित और कूटनीतिक दृष्टिकोण बता रही है, वहीं भाजपा इसे कमजोर नेतृत्व और विदेश नीति की विफलता के रूप में पेश कर रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और आने वाले राजनीतिक विमर्श में यह मुद्दा कैसे उभरता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here