एशिया कप की ट्रॉफी ना सौंपे जाने के सवाल मोहसिन नकवी बोले- मैं वहां कार्टून की तरह खड़ा था..

0
39
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में भारत ने एशिया कप फाइनल के बाद ट्रॉफी ना सौंपे जाने को लेकर कड़ा ऐतराज जताया. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के रवैये पर सवाल उठाते हुए इसे ‘अमानवीय और असंगत’ बताया. भारत ने बैठक में साफ कहा कि विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपना एसीसी का कर्तव्य है, किसी एक व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं. भारत ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाओं से प्रतियोगिता की गरिमा को नुकसान पहुंचता है और इस पर तुरंत और गंभीर कार्रवाई होनी चाहिए.

बीसीसीआई ने ACC अध्यक्ष को घेरा

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बैठक में मोहसिन नकवी से सीधे सवाल किए- विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई? ये एसीसी की ट्रॉफी है, किसी एक व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं. इसे औपचारिक तरीके से विजेता टीम को सौंपा जाना चाहिए था. राजीव शुक्ला ने इस मसले को तुरंत सुलझाने की जरूरत पर जोर दिया. इसके साथ ही, कहा कि एसीसी को गंभीरता से इस मामले की जांच करनी चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी से तीखे सवाल पूछे.

मोहसिन नकवी की सफाई

बैठक के दौरान मोहसिन नकवी ने सफाई देते हुए कहा कि मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था. एसीसी को लिखित में कहीं से ये सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम मुझसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी. हालांकि मोहसिन नकवी ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा किसी अन्य मंच पर की जाएगी और बैठक में इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

बिना ट्रॉफी के लौटी भारतीय टीम

ये विवाद उस समय खड़ा हुआ जब भारत ने एशिया कप फाइनल में शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद ट्रॉफी समारोह में असामान्य घटनाक्रम देखा गया, जब मोहसिन नकवी विजेता भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने की बजाय उसे अपने पास रखकर चले गए. भारतीय टीम को मजबूरन बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाना पड़ा और टीम वापस स्वदेश लौट आई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here