Azam spoke on question of joining BSP: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए. जेल से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनकी रिहाई के बाद राजनीतिक हलचले तेज हो गई हैं. बुधवार को मीडिया के सामने उपस्थित होते हुए उन्होंने बसपा में जाने से जुड़े सवालों को सहजता से टाला.
जेल से निकलने के बाद आजम खां ने क्या कहा?
जेल से निकलने के बाद आजम खां ने कहा कि यदि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में दम होता तो वे आज बाहर नहीं दिखते. उन्होंने भरोसा जताया कि न्यायालयों से समय के साथ उन्हें इंसाफ मिलेगा और वह एक दिन पूरी तरह बेदाग हो जाएंगे. 2027 में सपा की सरकार बनने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह भविष्यवाणी नहीं कर सकते. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वे सपा में बने रहेंगे, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि मैं बेवकूफ हूं, लेकिन इतना भी नहीं कि पार्टी छोड़ दूं.
बसपा में शामिल होने की अटकलों पर बोले शिवपाल सिंह यादव
उनके बसपा में शामिल होने की अटकलों का खंडन करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने स्पष्ट किया कि आजम खां सपा छोड़ने की बात सुनने में भी गलत है. उन्होंने कहा कि आजम खां हमेशा से सपा के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे. पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी है. यह सिर्फ अफ़वाह है कि वे किसी अन्य दल में जा सकते हैं.
आजम की रिहाई पर क्लो बोलीं अपर्णा यादव?
उनकी रिहाई को लेकर भाजपा के हाथ होने की गपशप पर भी सपा के अंदर से प्रतिक्रिया आई है. अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का उनके जेल भेजने या छुड़ाने में कोई हाथ नहीं था. वह यह भी कहती हैं कि यदि आजम खां भविष्य में दोबारा जेल जाएं, तो इसके पीछे भी भाजपा का हस्तक्षेप नहीं होगा.













