दिल्ली मर्डर केस: 8 साल बाद पकड़ा गया आरोपी, नेपाल जेल से भागा था

0
64
Delhi murder case
Delhi murder case

Delhi murder case: दिल्ली में 8 साल पहले अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने नेपाल सीमा के पास से दबोच लिया है. आरोपी अरुण कुमार उर्फ भोला पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी नेपाल की जेल से हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के दौरान भाग निकला था और अपने पैतृक घर बिहार जाने की कोशिश कर रहा था.

आरोपी ने 2017 में अपनी प्रेमिका को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद वह नेपाल भाग गया, जहां उसने एक और महिला की हत्या कर दी और उसे 25 साल की सजा सुनाई गई. लेकिन हाल की अशांति के दौरान जेल से भागकर उसने फिर भारत लौटने की कोशिश की, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया.

कैसे बना कातिल?

पुलिस के अनुसार, अरुण कुमार दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहता था. उसकी बिल्डिंग में ही रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम संबंध था. लेकिन, जब युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया और परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, तो अरुण ने हैवानियत की हद पार कर दी. डीसीपी (क्राइम ब्रांच) हर्ष इंडोरा ने कहा कि कुमार ने पीड़िता को कई बार चाकू मारे और फिर उसका गला रेत दिया. हत्या के बाद उसने कमरे को बंद किया और फरार हो गया.

नेपाल भागकर फिर किया कत्ल

हत्या के बाद, अरुण कुमार नेपाल भाग गया. वहां उसने अपने दोस्त नउसाद के कहने पर एक शादीशुदा महिला की मां की हत्या कर दी, क्योंकि उस रिश्ते का परिवार विरोध कर रहा था. इस वारदात में उसे 25 साल की सजा सुनाई गई और वह जेल चला गया.

नेपाल जेल से फरार और फिर गिरफ्तारी

हाल ही में नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच जेल से कई कैदी भाग निकले, जिनमें अरुण कुमार भी शामिल था. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि वह बिहार लौटने की योजना बना रहा है. डीसीपी इंडोरा ने बताया कि इंटेलिजेंस के आधार पर बॉर्डर पर टीम तैनात की गई थी. रक्सौल बॉर्डर से भारत आने की कोशिश करते समय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पीड़िता के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अरुण कुमार पर शक जताया था. जांच में पुलिस को युवती का शव उसके कमरे से मिला. इसके बाद आरोपी को ‘प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर’ घोषित कर दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here