सोते वक्त टूटी महिला की प्राइवेसी, सफाई कर्मियों ने बिना कपड़ों के देखा…अब दंपत्ति ने मैनेजमेंट से कर दी यह डिमांड

चीन के चेंगदू शहर में एक महिला उस समय शर्मनाक स्थिति में आ गई जब खिड़की साफ करने आए दो कर्मचारी उसे नग्न अवस्था में देख बैठे. महिला और उसका पति आरोप लगा रहे हैं कि प्रॉपर्टी मैनेजमेंट ने सफाई की सही तारीख नहीं बताई. घटना के बाद महिला डिप्रेशन में चली गई. कपल ने मुआवजे और माफी की मांग की, लेकिन कंपनी ने केवल मामूली छूट और फलों की टोकरी देकर मामला निपटाने की कोशिश की.

0
20
China Apartment Incident News
China Apartment Incident News

China Apartment Incident News : चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू शहर में एक महिला के साथ बेहद अजीब घटना घटी. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अपने लग्जरी अपार्टमेंट में नग्न अवस्था में सो रही थी, तभी अचानक खिड़की की सफाई करने आए दो वर्कर्स ने उसे देख लिया. यह घटना 25 अप्रैल की सुबह की है. महिला का पति उस समय लिविंग रूम में काम कर रहा था और अचानक पत्नी की चीख सुनकर दौड़ा. उसने जाकर देखा कि खिड़की पर खड़े दो सफाईकर्मी उसकी पत्नी को घूर रहे थे. उस समय कमरे की लाइट जली हुई थी और पर्दे भी खुले थे. आइए जानत है इस खबर को विस्तार से…

पत्नी को बिना कपड़े सोने की आदत…
बता दें कि महिला के पति का कहना है कि उनकी पत्नी को बिना कपड़ों के सोने की आदत है और यह उनकी सामान्य स्थिति थी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी मैनेजमेंट ने खिड़की की सफाई की सही तारीख नहीं बताई. बस यह कह दिया गया था कि 21 से 30 अप्रैल के बीच सफाई होगी. पति का कहना है कि इतने लंबे समय तक पर्दे बंद रखना संभव नहीं था. उन्होंने कई बार सही तारीख पूछी, लेकिन जानकारी नहीं दी गई.

डिप्रेशन में चली गई महिला 
वही इस घटना के बाद महिला गहरे डिप्रेशन में चली गई. दंपत्ति का कहना है कि प्रॉपर्टी ऑनर और मैनेजमेंट कंपनी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और किराए में बड़ी छूट देनी चाहिए. लेकिन उनकी मांगों को ठुकरा दिया गया. कंपनी ने सिर्फ एक कर्मचारी को फलों की टोकरी लेकर माफी मांगने के लिए भेजा.

कंपनी ने मुआवजे देने से किया इनकार 
महिला के पति ने बताया कि उनका अपार्टमेंट किराया करीब 1400 डॉलर (10,000 युआन) प्रति माह है. कंपनी ने केवल 80 डॉलर (600 युआन) की छूट का प्रस्ताव रखा, जिसे दंपत्ति ने अपमानजनक बताया. उनका कहना है कि यह दिखाता है कि कंपनी को महिला की मानसिक स्थिति की कोई परवाह नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here