रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेनों में किया बड़ा सुधार, 7 रूट पर कोच बढ़ाए जाएंगे

0
20
Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग और उच्च ऑक्यूपेंसी को देखते हुए वंदे भारत ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. रेलवे बोर्ड के अनुसार, 7 प्रमुख मार्गों पर चल रही वंदे भारत ट्रेनों को अपग्रेड कर 8 कोच और 16 कोच वाली ट्रेनों को क्रमशः 16 और 20 कोच में बदला जाएगा. इसके साथ ही, कुछ नए मार्गों पर भी वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी, जिससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और विश्वसनीय सेवा का लाभ मिलेगा.

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा कि ये अपग्रेडेशन यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 की ऑक्यूपेंसी और व्यवहार्यता के आधार पर तैयार की गई है.

7 प्रमुख मार्गों पर होगा कोच अपग्रेड

दिलीप कुमार ने बताया कि वर्तमान में सात मार्गों पर चार 8-कोच और तीन 16-कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं. अब 16-कोच वाली ट्रेनों को 20-कोच और 8-कोच वाली ट्रेनों को 16-कोच में अपग्रेड करने की योजना है.

अपग्रेड होने वाले मार्ग इस प्रकार हैं:

  • मंगलुरु सेंट्रल – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
  • सिकंदराबाद – तिरुपति
  • चेन्नई एग्मोर – तिरुनेलवेली
  • मदुरै – बेंगलुरु कैंट
  • देवघर – वाराणसी
  • हावड़ा – राउरकेला
  • इंदौर – नागपुर

इनमें से मंगलुरु सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम, सिकंदराबाद-तिरुपति और चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली मार्गों पर 16-कोच वाली ट्रेनें 20 कोच में अपग्रेड की जाएंगी. बाकी चार मार्गों पर 8-कोच वाली ट्रेनों को 16-कोच में बदल दिया जाएगा.

नए मार्गों पर भी वंदे भारत ट्रेनें

रेलवे बोर्ड ने ये भी बताया कि अपग्रेडेशन के बाद खाली होने वाली 16-कोच और 8-कोच की रेक का उपयोग नई वंदे भारत ट्रेन सेवाओं के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, और अधिक 20-कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च के लिए तैयार की जाएंगी और एक 16-कोच वाली ट्रेन भी अपग्रेडेशन के लिए उपलब्ध होगी.

ऑक्यूपेंसी के आधार पर योजना

दिलीप कुमार ने कहा कि ऑक्यूपेंसी के आधार पर वंदे भारत ट्रेन सेवाओं के रिप्लेसमेंट की अस्थायी योजना बनाई गई है. इस प्रक्रिया के बाद, खाली होने वाली 16-कोच और 8-कोच की रेक का उपयोग नई सेवाएं शुरू करने के लिए किया जाएगा. ये कदम रेलवे की ओर से यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम पहल है.

वंदे भारत ट्रेनें अपनी गति, अत्याधुनिक सुविधाओं और विश्वसनीयता के लिए यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. कोच अपग्रेडेशन से अधिक यात्री इसका लाभ ले सकेंगे और यात्रा का अनुभव और भी सहज और आरामदायक बनेगा. नए मार्गों पर ट्रेनों के शुरू होने की तारीख और अन्य विवरण जल्द ही रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here