दिल्ली के 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, हरकत में आई पुलिस

0
19
बम की धमकी
बम की धमकी

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम धमकी का मामला सामने आया है. ताज़ा घटनाक्रम में चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत करीब 20 कॉलेजों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

दिल्ली पुलिस की टीम सक्रिय 

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम सक्रिय हुई और सभी कॉलेज परिसरों में सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई. बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से इमारतों और आसपास के इलाकों की तलाशी ली गई. शुरुआती जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक की पड़ताल में यह धमकी फर्जी पाई गई है.

पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि जिस ई-मेल से धमकी भेजी गई थी, उसमें वीपीएन (VPN) का इस्तेमाल किया गया था. इसके चलते मेल भेजने वाले का लोकेशन और पहचान सामने लाना फिलहाल चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. साइबर सेल इस दिशा में काम कर रही है ताकि ई-मेल के स्रोत तक पहुंचा जा सके.

कई नामी स्कूलों को मिली धमकियां 

गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के कई नामी स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. हर बार सुरक्षा एजेंसियों ने जांच कर यह पाया कि वे धमकियां झूठी थीं. बावजूद इसके, इस तरह के मामलों ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इस घटना ने कॉलेजों के छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ में चिंता बढ़ा दी है. कई जगहों पर दिनभर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि, पुलिस ने सभी को आश्वस्त किया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

माहौल बिगाड़ना है मकसद 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मेल भेजने वाले शरारती तत्व हैं, जिनका मकसद माहौल बिगाड़ना और दहशत फैलाना है. लेकिन यह भी सच है कि बार-बार ऐसी घटनाओं के सामने आने से राजधानी की सुरक्षा एजेंसियों पर दबाव बढ़ गया है.

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर क्राइम यूनिट मेल की टेक्निकल डिटेल्स खंगाल रही है और वीपीएन की परतें खोलने की कोशिश कर रही है. पुलिस का दावा है कि दोषियों को जल्द ही बेनकाब कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here