सितंबर में दक्षिण भारत का दीदार करने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

0
20
मुन्नार
मुन्नार

सितंबर का महीना भारत में यात्रा के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है. इस दौरान मानसून का असर लगभग खत्म हो जाता है और मौसम धीरे-धीरे सर्दियों की ओर बढ़ने लगता है. हल्की-फुल्की बारिश और हरियाली से ढके पहाड़ व घाटियां इस समय यात्रियों का मन मोह लेते हैं. खासतौर पर दक्षिण भारत की कुछ जगहें सितंबर में घूमने के लिहाज से सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं. यहां न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती है बल्कि रोमांचक गतिविधियों का अनुभव भी मिलता है. आइए जानते हैं दक्षिण भारत की पांच ऐसी शानदार जगहों के बारे में.

1. मुन्नार, केरल

केरल के इडुक्की जिले में बसा मुन्नार चाय के बागानों का शहर कहलाता है. सितंबर में यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है, जब हल्की बूंदाबांदी और हरे-भरे पहाड़ पूरे क्षेत्र को स्वर्ग जैसा बना देते हैं. एराविकुलम नेशनल पार्क, मट्टुपेट्टी डैम और टी म्यूजियम यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. यह जगह खासतौर पर प्रकृति और शांति प्रेमियों के लिए आदर्श है.

कोडाइकनाल, तमिलनाडु

तमिलनाडु का लोकप्रिय हिल स्टेशन कोडाइकनाल प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन्स के नाम से मशहूर है. सितंबर में यहां का तापमान बेहद सुखद रहता है, जो पर्यटकों के लिए इसे खास बनाता है. कोडाइकनाल लेक, ब्रायंट पार्क और पिलर रॉक्स यहां घूमने के प्रमुख स्थल हैं. ट्रेकिंग और बोटिंग के शौकीनों के लिए भी यह जगह शानदार विकल्प है.

हम्पी, कर्नाटक

इतिहास प्रेमियों के लिए हम्पी एक खजाना है. यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हम्पी अपने प्राचीन खंडहरों और विजयनगर साम्राज्य की भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. सितंबर में यहां का मौसम न तो ज्यादा गर्म होता है और न ही ज्यादा उमस भरा, इसलिए यात्रा के लिए यह सही समय है. विट्ठल मंदिर, हजारा राम मंदिर और मतंगा हिल से सूर्यास्त का दृश्य बेहद आकर्षक अनुभव देता है.

पुडुचेरी

फ्रेंच आर्किटेक्चर और शांत वातावरण के लिए मशहूर पुडुचेरी सितंबर में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. समुद्री हवा और सुहावना मौसम यहां के अनुभव को और खास बना देता है. प्रोमेनेड बीच, ऑरोविले और पराडाइज बीच इसके मुख्य आकर्षण हैं. योग और मेडिटेशन करने वालों के लिए भी यह जगह आदर्श है.

कोच्चि, केरल

अरब सागर की रानी कहे जाने वाला कोच्चि इतिहास और आधुनिकता का सुंदर मिश्रण है. सितंबर में यहां का मौसम हल्की नमी के साथ सुखद होता है, जो पर्यटकों को समुद्री यात्राओं के लिए प्रेरित करता है. फोर्ट कोच्चि, ज्यू टाउन और मरीन ड्राइव यहां आने वाले सैलानियों के पसंदीदा स्थल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here