उत्तर प्रदेश में चौंकाने वाली घटना, वरमाला के बाद प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन

0
13
girl ran away with her lover before marriage
girl ran away with her lover before marriage

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. हर एक राज्य में अपने तौर-तरीकों से शादी की तैयारियां की जा रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक खबर सामने आई है कि बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हे को खाली हाथ लौटना पड़ा है. आपने शादी से पहले लड़की का गायब होना तो सुना ही होगा, लेकिंन उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुरवा इलाके में एक ऐसी घटना हुई, जिसका मामला थाना तक पहुंच गया.

दूल्हा दुल्हन ने स्टेज पर किया जयमाला

दूल्हे के परिवारवालें शादी की तैयारियां कर धूम-धाम से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुचें, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. दोनों परिवारों ने मिलकर द्वाराचार जैसे कई रस्मे पूरे किए. उसके बाद हुआ वरमाला की रस्म. दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर परिवारवालों और रिश्तेदारों के बीच जयमाला की रस्मे पूरी की. जयमामल खत्म होने के बाद दुल्हन अपने कमरें में चली गई, जिसके बाद हुआ एक ऐसा घटना जिसके कारण दोनों परिवारों के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

फेरे से पहले गायब हुई दुल्हन

वरमाला के बाद दुल्हन अपने कमरें में चली गयी, जिसके बाद सभी को लगा कि वह फेरे के लिए तैयार होने गई है. दोनों परिवारवालें फेरे की तैयारियों में जुट गए. जैसे ही तैयारियां पूरी हुई और शादी का समय हुआ तो दुल्हन को लेने उनके कमरे में जब परिवारवालें गए तो उन्होंने देखा कि दुल्हन कमरे से गायब है.

जांच पड़ताल के बाद दोनों परिवारों को पता चला कि दुल्हन एक स्थानीय लड़के से प्यार करती है और उसी के साथ वह भाग गई है. दुल्हन के पिता ने तुरंत उस लड़के को फोन मिलाया तो दुल्हन ने फोन उठाकर सीधे अपने पिता से बात की और कहा कि वह अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है.

दोनों परिवारों के बीच हुई तीखी बहस

इसके बाद दोनों परिवारों के बीच तीखी बहस होने लगी, बहस के बाद निराश दूल्हे के घर वाले दूल्हे और अपने रिश्तेदारों को लेकर वापस अपने घर लौट गए. तो वहीं गुस्साए दुल्हन के पिता ने पुलिस का सहारा लिए. वह सीधे थाना पहुंच उसके प्रेमी पर शिकायत दर्ज कराई. मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू हो गई है. जल्द ही इसपर कार्यवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here