Home विदेश सोशल मीडिया पर फजीहत के बाद भी नहीं सुधरे ट्रंप के सलाहकार,...

सोशल मीडिया पर फजीहत के बाद भी नहीं सुधरे ट्रंप के सलाहकार, भारतीयों पर फिर उतारा गुस्सा

0
11

India US trade talks

India US trade talks: भारत और अमेरिका ने आपसी व्यापार वार्ता को एक बार फिर पटरी पर लाने का फैसला किया है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार पीटर नवारो इस पर बिल्कुल अलग ही सुर में नजर आ रहे हैं. पीटर नवारो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भारत को लेकर तीखी टिप्पणियां कीं और रूस से तेल खरीद को लेकर गंभीर आरोप लगाए.

पीटर नवारो का आरोप है कि भारत ने रियायती दरों पर रूसी तेल खरीदकर ना सिर्फ आर्थिक लाभ उठाया बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध के लिए वित्तीय सहयोग भी दिया. हालांकि, उनकी ये दलील सोशल मीडिया पर उन्हीं पर भारी पड़ गई, जब उनके पोल पर ज्यादातर यूजर्स ने उनकी राय को खारिज कर दिया.

सोशल मीडिया पोल पड़ा उल्टा

पीटर नवारो ने ‘एक्स’ पर एक पोल जारी कर दावा किया कि भारत के ऊंचे टैरिफ अमेरिकी नौकरियों पर संकट खड़ा कर रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने लिखा कि रूस से भारत की सस्ती तेल खरीद सिर्फ ‘मुनाफे की लालसा’ का परिणाम है. लेकिन पोल के नतीजों में ज्यादातर लोगों ने उनकी राय को गलत बताया, जिससे नवारो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे.

भारतीयों पर साधा निशाना

बेइज्जती से खफा नवारो ने भारतीय यूजर्स पर ही निशाना साधते हुए लिखा- भारत के कीबोर्ड चमचे एक्स के कम्युनिटी नोट्स को हाईजैक कर तथ्यों को दबा रहे हैं. वे अमेरिकी बाजारों तक बेरोकटोक पहुंच खोने से नाराज हैं, वह भी तब जब टैरिफ के महाराजा भारत ने दुनिया की कुछ सबसे ऊंची व्यापार बाधाएं लगा रखी हैं.

भारत-अमेरिका व्यापार पर ट्रंप का बयान

दिलचस्प बात यह है कि नवारो की यह टिप्पणी उसी दिन सामने आई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए सफल निष्कर्ष तक पहुंचना मुश्किल नहीं होगा.

नवारो की नाराजगी के पीछे क्या वजह?

विशेषज्ञ मानते हैं कि नवारो की नाराजगी सिर्फ भारत की व्यापार नीतियों या रूस से तेल सौदे तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका बड़ा कारण यह भी है कि उनके तथ्यों की सोशल मीडिया पर बार-बार फैक्ट चेकिंग हो रही है. यही वजह है कि वे लगातार भारत पर आक्रामक रुख अपनाते दिख रहे हैं.

NO COMMENTS