Delhi Metro viral video: दिल्ली मेट्रो के एक कोच में दो महिलाओं के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना उस क्रम का हिस्सा बन गई है, जिसमें दिल्ली मेट्रो में अक्सर यात्रियों के बीच नोकझोंक या विवाद रिकॉर्ड होते रहते हैं. वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दूसरी को सीट पर दबा कर उसके बाल खींच रही है, जबकि दूसरी महिला सीट पर लेटी हुई खुद को बचाने और विरोध करने की कोशिश कर रही है. अन्य यात्री इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद हैं और बाद में एक यात्री भी हस्तक्षेप करता है ताकि लड़ाई को रोका जा सके.
सीट को लेकर बढ़ा विवाद
सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार ये लड़ाई दिल्ली मेट्रो की सीट को लेकर हुई थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं अपने-अपने अधिकार साबित करने के लिए भिड़ गईं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- दिल्ली मेट्रो में ‘मेरी सीट मेरी सीट’ को लेकर दो दीदियों के बीच जोरदार WWF हो गया..!
दिल्ली मेट्रो में “मेरी सीट मेरी सीट” को लेकर दो दीदियों के बीच ज़ोरदार WWF हो गया..!#delhimetro #Girlfighting #viralvideo #Police #girls #मेट्रो pic.twitter.com/YlIgsv1isG— ᴋᴀᴘɪʟ ɢᴏᴜʀ (@GaurBulandshahr) August 23, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल और प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मजाकिया टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने लिखा- दिल्ली मेट्रो हमेशा मनोरंजक होती है. दूसरे ने कहा कि दिल्ली मेट्रो का क्लासिक पल, ड्रामा, कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर. जब हर रोज सीटों पर लाइव कलेश हो, तो टीवी की क्या जरूरत है? कुछ अन्य यूजर्स ने भी मजाक करते हुए लिखा कि दिल्ली मेट्रो कभी हंसी का मौका नहीं छोड़ती. एक यूजर ने टिप्पणी की- दिल्ली मेट्रो आपको हंसाने में कभी पीछे नहीं रहती.
दिल्ली मेट्रो का विवादित रिकॉर्ड
दिल्ली मेट्रो कई बार अजीब, नाटकीय और कभी-कभी हास्यास्पद घटनाओं का मंच बनती रही है. सोशल मीडिया पर नियमित रूप से ऐसे वीडियो साझा होते रहते हैं, जो यात्रियों की विचित्र हरकतों और विवादों को उजागर करते हैं. इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो की कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं. जिसमें सीट को लेकर लड़ाई कई बार देखने को मिली है.