Home राज्य बिहार Bihar Elections 2025: तेज प्रताप ने बदल दिया समीकरण, जय प्रकाश यादव...

Bihar Elections 2025: तेज प्रताप ने बदल दिया समीकरण, जय प्रकाश यादव को बनाया इस विधानसभा से उम्मीदवार

राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को अपनी टीम में शामिल कर घोसी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने तेजस्वी और राहुल गांधी की यात्रा पर टिप्पणी करने से इनकार किया और पांच छोटे दलों के साथ गठबंधन की घोषणा दोहराई.

0
113

Bihar Elections 2025: राजद और लालू प्रसाद यादव के परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने एक नया राजनीतिक दांव खेलते हुए जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को अपनी टीम में शामिल किया है. तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि जय प्रकाश यादव को घोसी विधानसभा से आधिकारिक उम्मीदवार बनाया गया है. तेज प्रताप ने इस मौके पर कहा कि गांधी यादव अपने कई समर्थकों के साथ उनकी टीम में आए हैं और आगे भी कई लोग उनसे जुड़ने वाले हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम का विस्तार तेजी से हो रहा है और आने वाले दिनों में कई नए चेहरे उनके साथ जुड़ेंगे. इस कदम को बिहार की राजनीति में एक नई रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, खासकर विधानसभा चुनाव से पहले.

वोट अधिकार यात्रा पर टिप्पणी से इनकार

तेज प्रताप यादव ने इस दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो राहुल और तेजस्वी जी जाने क्या करेंगे. जब उनसे एसआईआर से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आ चुका है और उन्हें अब अपनी लड़ाई लड़नी है.

चुनावी अभियान पर फोकस

दो-दो वोटर आईडी बनने के मुद्दे पर तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने इस मामले में ज्यादा टिप्पणी नहीं की और सीधे अपने चुनावी अभियान पर फोकस बनाए रखा.

गठबंधन बनाने का ऐलान 

तेज प्रताप यादव पहले ही पांच छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाने का ऐलान कर चुके हैं. इनमें विकास वंचित इंसान पार्टी, भोजपुरिया जन मोर्चा, प्रगतिशील जनता पार्टी, वाजिब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकास पार्टी शामिल हैं. उनका कहना है कि इस गठबंधन के जरिए वे राज्य में एक मजबूत विकल्प पेश करेंगे और आम लोगों के मुद्दों को उठाएंगे.

राजनीतिक पकड़ मजबूत करने का प्रयास

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप यादव का यह कदम, खासकर जय प्रकाश यादव को उम्मीदवार बनाना, राजद से अलग होकर अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. घोसी सीट पर मुकाबला अब दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि यहां पर पहले से ही कई पार्टियों की नजर है. फिलहाल, उन्होंने अपने राजनीतिक अभियान में तेजी लाते हुए विरोधियों के लिए एक नया समीकरण खड़ा कर दिया है.

NO COMMENTS