Home देश ट्रंप के टैरिफ बम से कैसे चीन के करीब जा रहा है...

ट्रंप के टैरिफ बम से कैसे चीन के करीब जा रहा है भारत? अमेरिका को उल्टी न पड़ जाए चाल

चीन ने भारत के लिए यूरिया निर्यात पर प्रतिबंधों में ढील दी है, जो भारत के लिए महत्वपूर्ण है. इसके अलावा, अडाणी ग्रुप और चीनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी BYD के बीच साझेदारी की बातचीत चल रही है, जो भारत में बैटरी उत्पादन को बढ़ावा दे सकती है.

0
23

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ की घोषणा ने भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है. इस कदम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिक्स देशों, विशेष रूप से चीन के करीब ला दिया है. 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद भारत-चीन संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर थे, लेकिन अब दोनों देशों के बीच नजदीकी के संकेत दिख रहे हैं.

भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानें शुरू

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और चीन अगले महीने से सीधी उड़ानें शुरू करने की तैयारी में हैं. सूत्रों ने बताया कि सरकार ने भारतीय एयरलाइंस को चीन के लिए उड़ानें तैयार करने के निर्देश दिए हैं. कोविड-19 महामारी और गलवान संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें बंद थीं, जिसके कारण यात्रियों को हॉन्गकॉन्ग या सिंगापुर जैसे हब्स से होकर यात्रा करनी पड़ती थी. पीएम मोदी 31 अगस्त को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के लिए तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.

क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

बीजिंग के सेंटर फॉर चाइना एंड ग्लोबलाइजेशन थिंक टैंक के अध्यक्ष हेनरी वांग ने ब्लूमबर्ग को बताया, “भारत और चीन के संबंध एक ग्रोथ साइकिल में हैं. ग्लोबल साउथ के नेता के रूप में, उन्हें एक-दूसरे से बात करनी होगी.” उन्होंने कहा, “ट्रंप का भारत पर टैरिफ युद्ध भारत को रणनीतिक स्वायत्तता और स्वतंत्रता बनाए रखने की जरूरत का एहसास करा रहा है.”

चीन ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ किया भारत का समर्थन

चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने भारत को टैरिफ के खिलाफ नैतिक समर्थन दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बुली को अगर एक इंच दीजिए, वो एक मील ले लेता है.” यह बयान चीनी विदेश मंत्री वांग यी के उस कथन के साथ था, जिसमें उन्होंने टैरिफ को अन्य देशों को दबाने का हथियार बताया.

पूर्व अमेरिकी NSA ने उठाे ट्रंप की नीति पर सवाल

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने सीएनएन को बताया, “ट्रंप के भारत के खिलाफ टैरिफ रूस को नुकसान पहुंचाने के लिए हैं, लेकिन ये भारत को रूस और चीन के करीब धकेल सकते हैं.” उन्होंने चेतावनी दी, “ट्रंप की चीन के प्रति नरमी और भारत पर भारी टैरिफ ने अमेरिका की दशकों की उस कोशिश को खतरे में डाल दिया है, जो भारत को रूस और चीन से दूर लाने की थी.”

व्यापार में नई संभावनाएं

चीन ने भारत के लिए यूरिया निर्यात पर प्रतिबंधों में ढील दी है, जो भारत के लिए महत्वपूर्ण है. इसके अलावा, अडाणी ग्रुप और चीनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी BYD के बीच साझेदारी की बातचीत चल रही है, जो भारत में बैटरी उत्पादन को बढ़ावा दे सकती है.

NO COMMENTS