राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में लगी, जिसके बाद दमकल विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर 10 गाड़ियां भेजीं. हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया गया.
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार शाम करीब 5:15 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही 10 दमकल गाड़ियों को अस्पताल भेजा गया और फायरफाइटिंग ऑपरेशन शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए टीम लगातार काम कर रही थी, वहीं अस्पताल प्रशासन ने प्रभावित हिस्से से मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित निकाल लिया.
AIIMS प्रशासन की प्रतिक्रिया
AIIMS अधिकारियों ने आग की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, आग से प्रभावित हिस्से को नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई और मरम्मत के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. प्रभावित ब्लॉक में चिकित्सा सेवाओं को जहां संभव हो, तुरंत बहाल किया जा रहा है.
सुरक्षा और पूर्व चेतावनियां
AIIMS परिसर में अग्नि सुरक्षा को लेकर पहले भी चेतावनियां दी जाती रही हैं. अस्पताल प्रशासन नियमित रूप से फायर सेफ्टी ऑडिट, विद्युत उपकरणों की जांच और फायर उपकरणों की देखरेख करता रहा है. इसके बावजूद आग की यह घटना फिर से सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर रही है.
पिछली आग की घटना
गौरतलब है कि यह घटना एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार हुई है. 3 जुलाई को AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में भी आग लगी थी. उस समय पांच दमकल गाड़ियां भेजी गई थीं और जांच में पता चला कि आग एक ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. उस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ था और अस्पताल का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा था.