Home स्पोर्ट्स डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास, विराट कोहली के रिकॉर्ड...

डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास, विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा

Dewald Brevis: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

0
24

Dewald Brevis

Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में तहलका मचा दिया. इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से न केवल फैंस का दिल जीता बल्कि भारतीय स्टार विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. 

केर्न्स में खेले गए तीसरे टी20 मैच में ब्रेविस ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़कर कोहली के ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. ब्रेविस ने इस मुकाबले से पहले दूसरे मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और शतक लगाया था. ऐसे में उन्होंने अपने उसी फॉर्म को तीसरे मुकाबले में भी जारी रखा.

डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

डेवाल्ड ब्रेविस ने तीसरे टी20 में 26 गेंदों में 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए. इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी20 में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 पारियों में 12 छक्के लगाए थे लेकिन ब्रेविस ने सिर्फ 3 पारियों में 14 छक्के जड़कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. 

दूसरे टी20 में मचाया था धमाल

सीरीज के दूसरे टी20 में ब्रेविस ने और भी बड़ा कारनामा किया. उन्होंने 56 गेंदों में नाबाद 125 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. यह टी20 में साउथ अफ्रीका की ओर से किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है. ब्रेविस ने फाफ डु प्लेसिस के 119 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 

सीरीज में रहा जलवा

हालांकि तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद से पहले हासिल कर 2-1 से सीरीज जीत ली. लेकिन ब्रेविस का प्रदर्शन चर्चा का केंद्र रहा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में नाबाद 62 और कप्तान मिचेल मार्श ने  37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. 

NO COMMENTS