Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर उन वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग की है, जो उनकी असली और एआई जनरेटेड तस्वीरों का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं. अभिनेत्री का कहना है कि ये ना केवल उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि उनकी निजता और कानूनी अधिकारों का भी गंभीर उल्लंघन है.
मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति तेजस करिया ने संकेत दिया कि अदालत प्रतिवादियों को चेतावनी देते हुए एक अंतरिम आदेश पारित कर सकती है. ऐश्वर्या राय का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने दलील दी कि अभिनेत्री को अपने प्रचार और व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा का पूरा हक है.
फर्जी और अंतरंग तस्वीरों का मामला
सुनवाई के दौरान संदीप सेठी ने तर्क दिया कि कुछ अवास्तविक और अंतरंग तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड की जा रही हैं, जिनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी (ऐश्वर्या राय) तस्वीर, पसंद या व्यक्तित्व का उपयोग करने का आरोपियों के पास कोई अधिकार नहीं हो सकता. एक शख्स केवल मेरे नाम और चेहरे से पैसे बना रहे हैं. उनका नाम और पसंद किसी की यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस्तेमाल की जा रही है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
ऐश्वर्या राय का नाम और छवि का दुरुपयोग
अभिनेत्री के वकीलों का कहना है कि वेबसाइट्स उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कर व्यावसायिक लाभ उठा रही हैं. इससे ना सिर्फ ऐश्वर्या की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि उनकी छवि को भी गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वकीलों ने अदालत से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के दुरुपयोग को रोका जा सके.
अदालत की अगली सुनवाई
मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं में प्रवीन आनंद और ध्रुव आनंद भी शामिल हैं. हाई कोर्ट ने इस मामले को 7 नवंबर को संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष और 15 जनवरी 2026 को अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म पोन्नियन सेलवनः II में दिखाई दी थीं. इसके बाद से उन्होंने किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. फिलहाल, वो अपनी आने वाली फिल्मों से ज्यादा इस नए कानूनी केस को लेकर चर्चा में हैं, जिस मुद्दे पर इससे पहले भी कई सितारे खुलकर आपत्ति जता चुके हैं.