Home बिज़नेस ऑनलाइन गेमिंग कानून आने के बाद ड्रीम11 ने SIP और गोल्ड में...

ऑनलाइन गेमिंग कानून आने के बाद ड्रीम11 ने SIP और गोल्ड में किया निवेश

0
24

Dream11

ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद ड्रीम11 ने अपने व्यवसाय में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लागू होने के चलते कंपनी अब लोगों को उनके वित्तीय प्रबंधन में सहायता देने के लिए एक नए उद्यम में कदम रख रही है.

पर्सनल फाइनेंस के लिए नया ऐप

रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रीम स्पोर्ट्स ड्रीम मनी नामक एक पर्सनल मनी मैनेजमेंट ऐप विकसित कर रहा है. इस ऐप का उद्देश्य यूजर्स को उनके पैसे का बेहतर प्रबंधन करना सिखाना और निवेश के लिए विभिन्न विकल्प प्रदान करना है. ऐप के जरिए लोग सोने, फिक्स्ड डिपॉजिट, एसआईपी जैसी योजनाओं में निवेश कर सकेंगे.

सोने में निवेश

रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीम मनी डिजिटल गोल्ड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ऑग्मोंट के साथ मिलकर यूजर्स को सोने में निवेश करने का विकल्प देगा. इससे लोग आसानी से अपने मोबाइल से डिजिटल गोल्ड खरीद सकेंगे और अपने निवेश को सुरक्षित रख सकेंगे.

एसआईपी योजना

ड्रीम मनी के तहत उपयोगकर्ता 10 रुपये से शुरू होकर रोजाना या मासिक आधार पर एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश कर पाएंगे. यह छोटे निवेशकों के लिए एक आसान और सुविधाजनक तरीका होगा.

सावधि जमा

बिना बैंक खाते के भी यूजर्स 1000 रुपये से अधिक की सावधि जमा कर सकेंगे. जमा राशि कभी भी निकाली जा सकेगी. यह सुविधा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक और स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे लघु वित्त बैंकों के साथ साझेदारी में प्रदान की जाएगी.

वित्तीय गतिविधियों पर नजर

ड्रीम मनी यूजर्स को उनके खर्च, आय, म्यूचुअल फंड और स्टॉक जैसी वित्तीय गतिविधियों की ट्रैकिंग की सुविधा देगा. इस तरह लोग अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और प्रबंधन कर सकेंगे.

ड्रीम11 ने बंद की मनी गेमिंग प्रतियोगिताएं

ऑनलाइन गेमिंग विधेयक लागू होने के बाद ड्रीम11 ने अपने सभी पेड प्रतियोगिताओं और कैश गेम्स को बंद कर दिया है. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि हमने ड्रीम11 पर सभी भुगतान प्रतियोगिताएं बंद कर दी हैं और अब पूरी तरह से मुफ्त ऑनलाइन सोशल गेम्स पर ध्यान केंद्रित करेंगे. कंपनी ने आगे कहा कि वे कानून का पूरी तरह से सम्मान करते हैं और ‘ऑनलाइन गेमिंग कानून, 2025 के प्रचार और विनियमन’ का पालन करेंगे. ड्रीम11 का यह कदम भारतीय ऑनलाइन गेमिंग उद्योग में आने वाले बदलावों के अनुरूप माना जा रहा है.

NO COMMENTS